पंजाब कांग्रेस में मचा घमासान, राजा वडिंग और जाखड़ में तकरार

punjabkesari.in Friday, Jun 02, 2023 - 05:19 PM (IST)

जालंधर (अनिल पाहवा) : वीरवार को जालंधर में कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू तथा शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रमजीत सिंह मजीठिया के बीच जफ्फी डाले जाने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है और इस जफ्फी को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। लेकिन इस बीच कांग्रेस के अंदर एक नया विवाद शुरू हो गया है। यह विवाद कांग्रेस के अध्यक्ष राजा वडिंग और पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के बीच नहीं बल्कि राजा वडिंग और अबोहर से कांग्रेस नेता संदीप जाखड़ के बीच शुरू हुई है। संदीप जाखड़ पंजाब में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रहे सुनील जाखड़ (अब भाजपा में) के भतीजे हैं और उन्होंने राजा वडिंग के एक टवीट को लेकर पलटवार किया है। 

दरअसल राजा वडिंग ने सुनील जाखड़ को लेकर एक टवीट किया था, जिसमें उन्होंने हरियाणा के पहलवानों के हक में खड़े न होने को लेकर सुनील जाखड़ पर सवाल खड़े किए थे। सुनील जाखड़ को असली चौधरी बताते हुए उन्होंने लिखा था कि जिस तरह से कांग्रेस के खिलाफ वह भड़ास निकाल रहे हैं, उसी तरह उन्हें हरियाणा में रोष जता रहे महिला पहलवानों के हक में खड़े होना चाहिए। राजा वडिंग ने यह भी लिखा कि आशा है कि वह भाजपा में घुटन महसूस नहीं कर रहे होंगे। राजा वडिंग के इस टवीट के जवाब में सुनील जाखड़ की तरफ से फिलहाल कोई जवाब नहीं आया है, लेकिन उनके भतीजे संदीप जाखड़ ने इशारों ही इशारों में राजा वडिंग पर पलटवार किया है। संदीप जाखड़ ने कहा है कि मैंने सुना है कि कुछ फाइलों को लेकर सी.एम. के साथ समझौता हो गया है, यह ईशारा उन्होंने राजा वडिंग की तरफ किया है। इसके बाद उन्होंने एक शेयर लिखा है-'हर एक बात पे कहते हो तुम कि तू क्या है, तुम्हीं कहो कि ये अंदाज़-ए-गुफ़्तुगू क्या है।बना है शाह (इंचार्जों) का साथी फिरे है इतराता, वगर्ना शहर में 'ग़ालिब' तेरी आबरू क्या है।'

Content Writer

Subhash Kapoor