जेल में भिड़े हवालाती; सुरक्षा पर लगा प्रश्रचिन्ह

punjabkesari.in Tuesday, Apr 17, 2018 - 09:50 AM (IST)

बरनाला (विवेक सिंधवानी,गोयल): जिला जेल में 2 हवालाती आपस में भिड़ गए। घायल अवस्था में उनको इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस लड़ाई के कारण जेल की सुरक्षा पर भी प्रश्रचिन्ह लग गया है कि सख्त सुरक्षा प्रबंधों के बावजूद भी जेल में हवालातियों के पास हथियार कैसे पहुंच गए। जिस समय दोनों हवालाती अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे थे तो उनके हाथों में हथकड़ी लगी हुई थी। 
 
घटना संबंधी हवालाती दविंदर सिंह ने कहा कि उसके ऊपर बलप्रीत सिंह नाम के हवालाती ने सब्बल से हमला किया। जिस वक्त उस पर हमला किया गया वह जेल की चक्की के समीप था। बलप्रीत सिंह पहले भी जेल में अन्य कैदियों के साथ झगड़ा कर चुका है। दूसरी तरफ हवालाती बलप्रीत सिंह ने कहा कि दविंदर सिंह ने मुझ पर सरिए से हमला किया था। उसने अपने बचाव के लिए अपना हाथ आगे किया तो सरिया उसकी उंगली में लग गया।  

 

जब उससे पूछा गया कि जेल में हथियार कहां से आ गए तो उसने कहा कि यह बात तो छोड़ो पैसे से जेल में प्रत्येक चीज मुहैया हो जाती है। नशे की एक गोली वहां 500 रुपए की मिलती है। इसी तरह से जर्दे की पुडिया भी 500 रुपए की मिलती है। अफीम व भुक्की भी जेल में ही उपलब्ध हो जाती है। जब इस संबंधी दूसरे हवालाती बलप्रीत सिंह से पूछा गया तो उसने कहा कि मिल तो सब कुछ जाता है पर वह नशा नहीं करता। इसलिए मुझे गोलियों की जरूरत नहीं पड़ती। 

 

छुट्टी पर हूं इसलिए घटना संबंधी नहीं कह सकता कुछ : जेल सुपरिंटैंडैंट
जब इस संबंधी जेल सुपरिंटैंडैंट गुरप्रीत सिंह से बात की कि जेल में 2 हवालाती आपस में भिड़ गए हैं व उनके पास हथियार कहां से आए तो उन्होंने कहा कि आज मैं छुट्टी पर हूं। इसलिए मैं घटना संबंधी कुछ नहीं कह सकता। छुट्टी से आने के बाद मैं इस घटना की जांच करूंगा। जब उनसे जेल में नशा बिकने संबंधी पूछा गया तो वह इस बात का कोई उचित जवाब नही दे सके। 

swetha