मदर एंड चाइलड अस्पताल में कोरोना पॉजीटिव स्टूडैंट के रिश्तेदारों ने किया हंगामा

punjabkesari.in Tuesday, May 12, 2020 - 12:38 PM (IST)

लुधियाना ( राज): सैक्टर-32 स्थित मदर एंड चाइल्ड अस्पताल में कोरोना पॉजीटिव स्टूडेंट के मरीज के रिश्तेदरों ने हंगामा कर दिया। उसके रिश्तेदरों ने अस्पताल की स्टाफ नर्स, सिक्योरिटी गार्ड और अन्य से भी बदसलूकी की। उन्होंने स्टूडेंट्स को अलग कमरे में रखने की डिमांड की है। इस संबंध में स्टाफ नर्स ने थाना डिवीजन नंबर-7 की पुलिस को शिकायत भी दी है।

दरअसल, मदर एंड चाइल्ड अस्पताल में कोटा से आई एक स्टूडेंट दाखिल है जोकि कोरोना पॉजीटिव है। मरीज का कहना है कि उसके वार्ड में अन्य मरीज भी ठहराए जा रहे हैं। इस बात पर पहले लड़की ने रविवार रात हंगामा किया, फिर सोमवार की सुबह को उसकी मां और बहन अस्पताल आई जिन्होंने अस्पताल की स्टाफ नर्स और अन्य लोगों से बदसलूकी की। उनका कहना था कि उसकी बेटी को प्राइवेट रूम दिया जाए या फिर उसे किसी अन्य अस्पताल में शिफ्ट करवाया जाए। उधर, एस.एम.ओ. ने इस संबंध में पुलिस को शिकायत दी है। थाना डिवीजन नंबर7 के ए.एस.आई. रेशम सिंह का कहना है कि शिकायत मिली है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News