मामूली से विवाद ने लिया खौफनाक रूप, पूरा इलाका पुलिस छावनी में तबदील (तस्वीरें)

punjabkesari.in Wednesday, Feb 16, 2022 - 10:54 AM (IST)

लुधियाना (राज): स्थानीय घाटी वाल्मीकि मोहल्ले में उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया, जब शोभायात्रा दौरान एक स्कूटर के साथ हुई मामूली टक्कर के बाद कुछ व्यक्तियों की तरफ से लोगों पर तेजधार हथियारों के साथ हमला कर दिया गया। इस दौरान हमलावरों ने शोभा यात्रा में शामिल लोगों को जख्मी कर दिया और पंडाल पर ईंटें-पत्थर बरसाए। इसके अलावा हमलावरों ने गुरू रविदास जी के गुरुद्वारा साहिब पर भी पत्थर मारे।

यह भी पढ़ें : वाराणसी पहुंचे CM चन्नी, श्री गुरु रविदास महाराज जी के प्रकाश पर्व की दी बधाई

मोहल्ले के इकट्ठा होने पर हमलावर मौके से फरार हो गए। सूचना के बाद पुलिस के उच्च आधिकारियों समेत कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। हमले में करीब 5 व्यक्ति जख्मी हो गए, जिनको सिविल अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है। जानकारी देते हुए विजय कटारिया ने बताया कि इलाके में श्री गुरु रविदास जी की शोभायात्रा थी। वह सभी शोभा यात्रा के साथ घाटी मोहल्ला की तरफ आ रहे थे। इस दौरान एक स्कूटर नौजवान के साथ टकरा गया। टक्कर मारने वाले ने माफी मांग ली थी परन्तु फिर भी नौजवान ने अपने साथियों को बुला लिया और तेजधार हथियारों के साथ शोभायात्रा में शामिल लोगों पर हमला कर दिया।

यह भी पढ़ें : दीप सिद्धू ने आखिरी बार सोशल मीडिया पर डाली थी यह पोस्ट

हमलावरों ने ईंटें-पत्थर मार कर पंडाल तक तोड़ दिया और गुरुद्वारा साहिब पर भी पत्थरबाजी की। हमले में 5 नौजवान बुरी तरह जख्मी हुए हैं, जिसमें 2 की हालत गंभीर है। उनको सी.एम.सी. अस्पताल दाखिल करवाया गया है, जबकि बाकियों को सिविल अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है। उधर, थाना डिवीजन नं. 4 के एस.एच.ओ. जसपाल सिंह का कहना है कि मामूली बात को लेकर झगड़ा हुआ था और इसके बाद तेजधार हथियारों के साथ हमला हुआ है। जख्मियों के बयान लेकर आगे की कार्यवाही की जाएगी। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila