टिड्डी दल से फसलों को बचाने के लिए जिला प्रशासन कर रहा पूरी तैयारी

punjabkesari.in Sunday, May 31, 2020 - 02:41 PM (IST)

कोटकपूरा (नरिन्दर): पंजाब के पड़ोसी राज्य राजस्थान और पड़ोसी देश पाकिस्तान में टिड्डी दल के हमले के मद्देनज़र फरीदकोट के किसानों की फसलों को बचाने के लिए डिप्टी कमिश्नर फरीदकोट कुमार सौरभ राज की हिदायतें पर कृषि विभाग की तरफ से ज़बरदस्त तैयारी की गई हैं। इस दौरान एसडीएम कोटकपूरा की निगरानी में कृषि विभाग की तरफ से मुख्य कृषि अफसर फरीदकोट हरनेक सिंह और कुलदीप सिंह सेखों का नेतृत्व में संधवें में मोक ड्रिल की गई। इस दौरान टिड्डी दल का हमला होने पर किए जाने वाले कामों का प्रदर्शन किया गया, जिस में ऊंची आवाज़ में शोर, पौधों और वृक्षों आदि पर बैठे टिड्डी दल पर दवाओं का छिड़काव आदि शामिल है।

इस दौरान मुख्य कृषि अफ़सर हरनेक सिंह ने बताया कि यह मोक ड्रिल किसानों को जागरूक करने के लिए की गई है। पंजाब सरकार की तरफ से इस लिए अपेक्षित दवा और ओर साधनों के पूरे प्रबंध किये गए हैं। उन्होंने बताया कि शाम के बाद जब टिड्डी दल पौधों आदि पर बैठेगा तो उसके बाद सारी रात कृषि विभाग की तरफ से इस पर स्प्रे किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस से पहले 6 बार टिड्डी दल पंजाब आ चुका है और हर बार कृषि विभाग की तरफ से इसको पूरी तरह कंट्रोल किया गया है। विभाग पंचायतों और एनजीओ के भी संपर्क में है जिससे मौके पर ही बढ़िया तरीको साथ कार्यवाही की जा सके। इस मौके डा.अवनिन्दर पाल सिंह, बेअंत कौर, एसएचओ सदर, उधम सिंह औलख और सुखविन्दर सिंह बब्बू आदि भी उपस्थित थे।

Edited By

Tania pathak