जिला प्रशासन ने तेल बनाने वाली फैक्टरी में की छापेमारी

punjabkesari.in Saturday, Aug 18, 2018 - 08:51 PM (IST)

बठिंडा(विजय): मिशन तंदरुस्त पंजाब के तहत आम जनता को बेची जाने वाली खाने वाली वस्तुएं मिलावट रहित यकीनी बनाने के  लिए जिला पुलिस प्रशासन, पुलिस और सेहत विभाग द्वारा श्री राम ट्रेडर्ज फैक्टरी इंडस्ट्रीयल ग्रोथ सैंटर मानसा रोड बठिंडा में शनिवार देर सायं छापेमारी की गई। 

डिप्टी कमिश्नर बठिंडा परनीत ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह छापेमारी की गई थी। सूचना अनुसार श्री राम ट्रेडर्ज कंपनी के पास केवल खाने वाले तेल बनाने का लाइसैंस है, परंतु इस कंपनी द्वारा तेल में मिलावट कर उसे देसी घी के रूप में बेचा जा रहा है। 

सूचना मिलने पर डिप्टी मैजिस्टेट तहसीलदार बठिंडा सुखबीर सिंह बराड़, एस.पी.(डी) स्वर्ण खन्ना, वेरका के जनरल मैनेजर रूपिंद्र सिंह सेखो,डी.एस.पी. दविंद्र सिंह,नाइब तहसीलदार जसवीर सिंह विर्क, इंस्पैक्टर डेयरी विभाग देश राज, जिला सेहत अधिकारी डा. अशोक मोंगा और डा. कटिआल ने फैक्टरी की चैकिंग की। टीम के मैंबरों द्वारा फैक्टरी के मालिक के बसंत नगर गली नंबर 7 ए घर की भी चैकिंग की। कुल 2080 विभिन्न पैकिंग वाले डब्बे भी मौके पर बरामद किए गए। श्री राम ट्रेडर्ज फैक्टरी के मालिकों के घर से पंजाब देसी घी नाम के स्टीकर भी बरामद किए गए हैं। 
 

Des raj