जिला प्रशासन हुआ मुस्तैद, ADC ने आगामी प्रबंधों को लेकर दी हिदायतें

punjabkesari.in Saturday, Apr 23, 2022 - 04:36 PM (IST)

संगरूर/बरनाला (विवेक सिंधवानी, यादविन्दर, प्रवीण): बरसाती मौसम से पहले पहले जिला प्रशासन संभावी आपदा की किसी भी तरह की स्थिति के साथ निपटने के लिए सार्थक कदम उठाने में जुट गया है जिससे नजदीक भविष्य में किसी भी तरह के जानी या माली नुक्सान से बचाव हो सके। इसी महीने डिप्टी कमिश्नर जतिन्दर जोरवाल की तरफ से मेन हैड खनौरी, मूनक, चांदू, मकरोड़ साहिब आदि स्थानों के किए गए दौरे के बाद आज डिप्टी कमिश्नर के दिशा-निर्देशों नीचे अधिक डिप्टी कमिश्नर अनमोल सिंह धालीवाल ने दूसरे आधिकारियों समेत घग्गर दरिया के साथ लगते खनौरी, चांदू आदि इलाकों का दौरा किया और संभावी आपदा की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रशासनिक प्रबंधों का जायजा लिया।

यह भी पढ़ेंः Important news: मान सरकार ने ट्रांसपोर्टरों को दी बड़ी राहत, किया यह ऐलान

एडिशनल डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि खनौरी से मकरोड़ साहिब तक करीब 22 किलोमीटर लम्बे रास्ते में घग्गर के पानी की सफाई प्रक्रिया जारी है और ड्रेनेज विभाग की तरफ से करीब 50 लाख रुपए की लागत के साथ घग्गर में से मिट्टी कीचड़ निकाल कर पानी की सफाई की जा रही है और साथ ही इस मिट्टी को बांधों की मजबूती के लिए भी इस्तेमाल किया जा रहा है। उन आधिकारियों को हिदायत की कि बरसातें शुरू होने से पहले पहले पानी की सफाई के इस कार्य को नेपरे चढ़ाया जाए जिससे संभावी बरसातों के बाद दरिया में पानी बढ़ने की सूरत में पानी के बहाव में कोई रुकावट न पैदा हो सके। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News