जिला कपूरथला हुआ कोरोना मुक्त, आखिरी मरीज ठोक होकर घर लौटा

punjabkesari.in Tuesday, Jun 02, 2020 - 11:43 AM (IST)

कपूरथला (महाजन /मल्होत्रा): पंजाब में कोरोना के बढ़ रहे कहर के बीच कपूरथला से राहत भरी ख़बर मिली है। ज़िला कपूरथला में कोरोना के आखिरी मरीज को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। यहां आइसोलेशन वार्ड में अब कोई भी मरीज़ दाख़िल नहीं है और ज़िला कपूरथला कोरोना मुक्त है।

सिविल सर्जन कपूरथला डा. जसमीत बावा ने जानकारी देते हुए बताया कि सिविल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रह रहे आखिरी कोरोना पॉजीटिव मरीज़ को ठीक होने पर उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इस मरीज़ के ठीक होने के बाद ज़िला कपूरथला ग्रीन जोन में प्रवेश कर गया है। उन्होंने बताया कि उक्त मरीज़ महाराष्ट्र से आया था और बेगोवाल का रहने वाला था। उन्होंने लोगों से अपील की कि लॉक़डाऊन में मिली ढील का अवैध फ़ायदा न उठाया जाए, बहुत ज़रूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकला जाए और फेस मास्क का प्रयोग किया जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को लेकर समय -समय पर सरकार की तरफ से जारी हिदायतों की पालना किया जाए।

Vatika