Red Alert Zone पर पंजाब के ये जिले, हालात हो सकते हैं खराब, अगले 24 घंटों के लिए...
punjabkesari.in Thursday, Jul 17, 2025 - 07:02 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब में मानसून की दस्तक के बाद मौसम लगातार करवट ले रहा है। कभी बारिश तो कभी उमस व चिलचिलाती धूप का लोगों को सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच मौसम विभाग द्वारा अगले 24 घंटों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। बुधवार को पंजाब के कई हिस्सों में तेज बारिश दर्ज की गई, जिससे तापमान में गिरावट आई और मौसम सुहावना हो गया। हालांकि आने वाले घंटों में मौसम और भी ज्यादा खराब हो सकता है।
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान पंजाब और आसपास के क्षेत्रों में तेज बारिश के आसार हैं। अमृतसर, फिरोजपुर, तरनतारन, पठानकोट, गुरदासपुर और जालंधर जैसे सीमावर्ती जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इन इलाकों को 'रेड अलर्ट' जोन माना जा सकता है और स्थानीय प्रशासन को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
वहीं मौसम विभाग के अनुसार 20 जुलाई तक पंजाब में बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। विभाग ने पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, मुक्तसर, फाजिल्का और बठिंडा जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान लोगों को सलाह दी गई है कि वे मौसम से जुड़े अपडेट पर नजर बनाए रखें और अनावश्यक रूप से खुले में न निकलें, विशेषकर बिजली गिरने की घटनाओं से बचाव हेतु सतर्कता बरतें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here