रातोंरात करोड़पति बनी होमगार्ड की बेटी, लॉटरी में जीते डेढ़ करोड़ रुपए

punjabkesari.in Friday, Nov 16, 2018 - 11:59 AM (IST)

बठिंडा (विजय): 'भगवान जब देता है तो छप्पर फाड़कर देता है' वाली उक्ति गरीब होमगार्ड के परिवार पर फिट बैठती है। होमगार्ड की नौकरी करने वाले गरीब की बेटी का दिवाली बम्पर का प्रथम इनाम 1.50 करोड़ रुपए का निकला। इस तरह एक ही दिन में गरीब परिवार करोड़पति बन गया।

गांव गुलाबगढ़ में रहने वाले होमगार्ड परमजीत सिंह की बेटी लखविंद्र कौर, जो 12वीं कक्षा में पढ़ती है, अपनी मां के साथ एक दिन जूते खरीदने आई तो उसने बस अड्डा में वोहरा न्यूज एजेंसी से जाते-जाते दिवाली बम्पर की लॉटरी टिकट खरीद ली। बुधवार को जब दिवाली बम्पर का नतीजा घोषित किया गया तो इस गरीब परिवार के घर में धन लक्ष्मी की ऐसी बरसात हुई कि यह परिवार करोड़पति बन गया और बधाई देने वालों का घर में तांता लग गया।

लॉटरी विक्रेता सतपाल व नरेश कुमार ने बताया कि उन्होंने जैसे ही विजेता परिवार को इसकी सूचना दी तो पहले उन्हें विश्वास नहीं हुआ, लेकिन जब टिकट नंबर मिलाया तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। 

Vatika