दिवाली पर रद्द हुई छुट्टियां! जारी हो गए नए आदेश, पढ़ें..

punjabkesari.in Sunday, Oct 19, 2025 - 01:16 PM (IST)

चंडीगढ़: दिवाली से पहले शहर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन ने पुलिस कर्मचारियों के साथ-साथ फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। आदेशों के मुताबिक अब कोई भी कर्मचारी छुट्टी पर नहीं रहेगा और सभी को ड्यूटी पर तैनात किया जाएगा।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दिवाली के त्योहार के दौरान शहर के भीड़भाड़ वाले बाजारों और पटाखों की दुकानों पर निगरानी रखने के लिए यह कदम उठाया गया है। वहीं, फायर ब्रिगेड अधिकारियों ने बताया कि दिवाली को देखते हुए सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। पूरे शहर में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तैनात कर दी गई हैं ताकि किसी भी घटना पर तुरंत काबू पाया जा सके। इसके अलावा, ट्रैफिक पुलिस की ओर से अलग-अलग जगहों पर रूट बदले गए हैं ताकि वाहन चालकों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News