बार-बार होने वाले सिरदर्द को न करें नजरअंदाज, कहीं गंभीर रोग ...

punjabkesari.in Saturday, Aug 23, 2025 - 02:33 PM (IST)

जालंधर (रत्ता) : हर इंसान जिंदगी में कभी न कभी सिर दर्द के कारण परेशान अवश्य होता है लेकिन बार-बार लगातार होने वाले सिर दर्द को नजरअंदाज करना किसी गंभीर रोग का कारण बन सकता है। यह जानकारी एन.एच.एस. (नासा एंड हब सुपर स्पेशलिटी) अस्पताल, कपूरथला रोड के डायरैक्टर एवं प्रमुख न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. संदीप गोयल ने दी।

उन्होंने बताया कि सिर में दर्द होना चाहे एक बहुत आम समस्या है और हर इंसान को कभी न कभी इस समस्या का सामना करना पड़ता है लेकिन फिर भी सिर दर्द के कारण को जानकर उसका उपचार करना बहुत जरूरी होता है। उन्होंने बताया कि सर्वेक्षण के मुताबिक 10 से 15 प्रतिशत ऐसे लोग हैं जिनको सिर दर्द बार-बार परेशान करता है जिससे उनका कामकाज भी प्रभावित होता है। ऐसी स्थिति में अधिकांश लोग दर्द निवारक दवाइयां खाकर कुछ समय के लिए सिर दर्द से निजात तो पा लेते हैं जबकि इसके असली कारणों को जानने की कोशिश नहीं करते।

डॉ. गोयल ने बताया कि सिर दर्द विभिन्न प्रकार का होता है तथा इसके अलग-अलग कारण होते हैं। जैसे तनाव, तेज धूप में जाने से, किसी चीज की दुर्गंध या सुगंध से, भूखे रहने से, तेज रोशनी से, ऊंची आवाज़ का म्यूजिक सुनने यां नींद पूरी न होने से, नजर के चश्मे का नंबर ठीक न होने से इत्यादि। कई बार सिर में लगने वाली चोट भी सिर दर्द का कारण हो सकती है इसलिए अगर किसी को बार-बार सिरदर्द हो रहा है तो उसे तुरंत विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य करना चाहिए ताकि सिर दर्द का सही कारण पता लग सकें और उचित उपचार से उसे ठीक किया जा सके।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News