Delhi जाने वाली Trains में ना करें यात्रा! High Alert, होश उड़ा देगी खबर

punjabkesari.in Wednesday, Aug 13, 2025 - 11:26 AM (IST)

अमृतसर (आर. गिल, संजीव): खालिस्तानी समर्थक संगठन सिख फॉर जस्टिस के कुख्यात आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत के स्वतंत्रता दिवस, 15 अगस्त को निशाना बनाने की खतरनाक धमकी दी है। वायरल वीडियो संदेश में पन्नू ने लोगों को दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में यात्रा न करने की चेतावनी दी, दावा करते हुए कि इन ट्रेनों पर हमले का खतरा मंडरा रहा है। यह धमकी उनके कथित सहयोगी जश्नप्रीत सिंह के कथित एनकाउंटर के जवाब में दी गई है, जिसे पन्नू ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा प्रायोजित ‘राजकीय हत्या’ करार दिया।

विदेश से अपनी गतिविधियां संचालित करने वाला पन्नू भारत विरोधी बयानबाजी और सोशल मीडिया के जरिए उकसावे की रणनीति के लिए कुख्यात है। ताजा वीडियो में उसने पंजाब सरकार पर खालिस्तानी समर्थकों को निशाना बनाने का आरोप लगाया और स्वतंत्रता दिवस समारोह को बाधित करने की कसम खाई। आतंकी पन्नू ने मुख्यमंत्री मान की विदेश यात्रा की जानकारी देने वालों को इनाम देने की भी घोषणा की, जो सरकारी तंत्र को डराने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। अब उस गोली का जवाब गोली से ही दिया जाएगा।

सुरक्षा एजैंसियों ने किया दिल्ली, मुंबई व अन्य प्रमुख शहरों में हाई अलर्ट जारी
भारतीय 
सुरक्षा एजैंसियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दिल्ली, मुंबई और अन्य प्रमुख शहरों में हाई अलर्ट जारी किया है। खुफिया सूत्रों के अनुसार, पन्नू की धमकियां भले ही कई बार खोखली साबित हुई हों, लेकिन स्वतंत्रता दिवस जैसे संवेदनशील अवसर को देखते हुए कोई जोखिम नहीं उठाया जा रहा। रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, जहां निगरानी बढ़ाने, बम निरोधक दस्तों की तैनाती और अतिरिक्त पुलिस बल की व्यवस्था की गई है ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो।

अमृतसर में हाल की पुलिस कार्रवाई के बाद तेज हुआ पन्नू की धमकियों का सिलसिला
पन्नू 
की धमकियों का यह सिलसिला अमृतसर में हाल की पुलिस कार्रवाई के बाद तेज हुआ, जहां दो लोगों, जिनमें एक नाबालिग शामिल है, को भारत विरोधी और खालिस्तानी नारे लिखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। जांच में खुलासा हुआ कि पन्नू ने इन लोगों को आर्थिक प्रलोभन देकर उकसाया था। यह घटना पन्नू की उस रणनीति को उजागर करती है, जिसमें वह पंजाब और अन्य क्षेत्रों में कमजोर लोगों को भड़काकर अशांति फैलाने की कोशिश करता है।सहालांकि कुछ लोग पन्नू की धमकियों को महज शोर मानते हैं, लेकिन भारतीय प्रशासन कोई कसर नहीं छोड़ रहा। रेलवे नेटवर्क, जो लाखों लोगों की जीवनरेखा है, को राष्ट्रीय उत्सव के दौरान किसी भी संभावित खतरे से बचाने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं।

कौन है जश्नप्रीत सिंह
आतंकी 
पन्नू जश्नप्रीत सिंह के हक में बोलता हुआ दिखाई दिया, यह वही जशनप्रीत है जिसने अपने साथी के साथ मिलकर अमृतसर के अलग-अलग क्षेत्र में खालिस्तान नारे लिखे थे, जिनमें शिवाला बाग भाइया मंदिर खालसा कॉलेज में कचहरी परिसर शामिल थे, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था और जब उसे छिपाए गए हथियार को रिकवर करने के लिए ले जाया जा रहा था तो वहां उसकी पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई, उसमें वह घायल हो गया था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News