MLR काटने के बदले 10 हजार रिश्वत लेते डाक्टर काबू

punjabkesari.in Wednesday, Jun 26, 2019 - 10:12 PM (IST)

गुरदासपुर(विनोद): विजीलैंस विभाग गुरदासपुर ने सिविल अस्पताल के एक डॉक्टर को दस हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

20 हजार में तैय हुआ सौदा
जानकारी के अनुसार गांव डेयरीवाल दरोगा निवासी दलीप चंद पुत्र मंसा राम का किसी के साथ झगड़ा होने के कारण वह सिविल अस्पताल गुरदासपुर के एमरजैंसी वार्ड में दाखिल था। दलीप चंद की एम.एल.आर जारी करने के लिए एमरजैंसी में तैनात डा. पुनीत गिल पुत्र सजीव कुमार निवासी गांव लालपुरा 25 हजार रुपए की मांग कर रहा था परंतु यह सौदा 20 हजार रुपए में तैय हुआ। सूत्रों के अनुसार इस तैय हुई राशि में से दस हजार रुपए की प्रथम किश्त डॉक्टर को आज देने का दलीप चंद ने वायदा किया था परंतु इसी दौरान दलीप चंद ने इसकी सारी जानकारी विजीलैंस विभाग को दी। जिस पर विजीलैंस विभाग के डी.एस.पी मैडम कमलजीत कौर ने अपनी टीम के साथ दलीप चंद को निशान लगे दस हजार रुपए देकर भेजा। 

डॉक्टर पर हुआ केस दर्ज 
डॉक्टर पुनीत गिल ने दलीप चंद अस्पताल के बाहर एक दुकान पर पैसे लेकर पहुंचने को कहा, जैसे ही डॉक्टर पुनीत गिल ने दस हजार रूपए की राशि दलीप चंद से वसूल की तो दलीप चंद का ईशारा पाते ही विजीलैंस टीम ने डॉक्टर पुनीत गिल को काबू करके सरकारी गवाहों के सामने उक्त दस हजार रुपए बरामद कर लिए। आरोपी डॉक्टर के विरुद्ध भ्रष्टाचार निरोधक कानून अधीन केस दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है।

Vaneet