अमृतसर जेल से फरार हवालातियों के मामले में मुख्यमंत्री जेल मंत्री को बर्खास्त करें : ड. चीमा

punjabkesari.in Monday, Feb 03, 2020 - 12:02 PM (IST)

चंडीगढ़ (अश्वनी): शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने जेल मंत्री सुखजिंद्र सिंह रंधावा की तत्काल बर्खास्तगी की मांग करते हुए कहा कि अमृतसर जेल तोडऩे की घटना की जांच उच्च न्यायालय के वर्तमान जज से करवाई जाए। डा. दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि अमृतसर जेल तोड़ने की घटना से लोगों का सरकार से विश्वास डगमगा गया है। इसकी स्वतंत्र जांच का आदेश देने के अलावा सरकार को बताना चाहिए कि बाकी ऐसी घटनाओं के मामले में क्या कार्रवाई की थी और जेल प्रशासन इस संबंध में क्या कर रहा है?

डा. चीमा ने कहा कि जांच पूरी होने तक जेल मंत्री को तत्काल इस्तीफा सौंपने के लिए कहा जाना चाहिए। जेलों की सुरक्षा जेल मंत्री की प्राथमिक जिम्मेदारी है और वह इससे भाग नहीं सकते, खासतौर उस समय जब वह अपनी भूमिका के लिए पहले ही शक के दायरे में हैं। मुख्यमंत्री द्वारा न्यायिक जांच के आदेशों को रद्द करते हुए डा. चीमा ने कहा कि मैजिस्ट्रेट जेल की सुरक्षा कमजोर करने में जेल मंत्री की भूमिका बारे जांच नहीं कर पाएगा।

swetha