प्रतिदिन जेलों में से लाइव हो रहे कैदियों पर कौन लगाएगा पाबंदी : डा. चीमा

punjabkesari.in Monday, Feb 10, 2020 - 08:58 AM (IST)

नूरपुर बेदी(भंडारी): शिरोमणि अकाली दल-बादल (शिअद-ब) के मुख्य प्रवक्ता और पूर्व शिक्षा मंत्री पंजाब डा. दलजीत सिंह ने मुख्यमंत्री कै. अमरेंद्र सिंह द्वारा गैंगस्टर सुक्खा काहलवां पर बनाई जा रही फिल्म ‘शूटर’ को बैन किए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रतिदिन जेलों में से लाइव टैलीकास्ट व वायरल हो रही ‘वीडियोज’ को कौन ‘बैन’ करेगा। 

गांव रूड़ेमाजरा में एक समागम में शामिल होने उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए शिअद के प्रवक्ता डा. चीमा ने कहा, ‘‘सरकार द्वारा फिल्म ‘शूटर’ बैन किए जाने संबंधी लिया गया निर्णय सही या गलत है बारे कै. अमरेंद्र सिंह ही बता सकते हैं। क्योंकि अभी तक फिल्म देखी नहीं है और उस संबंधी कुछ भी कहना ठीक नहीं होगा।’’ डा. चीमा ने कहा कि पंजाब सरकार ने उक्त फिल्म बेशक बैन कर दी है। मगर जो क्राइम सरकार के मंत्रियों द्वारा फल-फूल रहा है और जिन गैगस्टरों को शह खुद सरकार द्वारा दी जा रही हो की जिम्मेदारी कौन लेगा और उसे कौन रोकेगा मुख्यमंत्री स्पष्ट करें। उन्होंने कहा कि सैंसर बोर्ड की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि किसी भी ऐसे गाने अथवा फिल्म को प्रमाण पत्र नहीं दिया जाना चाहिए जिससे नौजवानों को गलत संदेश मिलता हो। 
 

swetha