संगरूर में डॉक्टर की रिपोर्ट आई कोरोना Positive, मचा हड़कंप

punjabkesari.in Wednesday, May 06, 2020 - 11:43 AM (IST)

संगरूर (दलजीत बेदी): संगरूर में कोरोन का कहर लगातार जारी है। आलम यह है कि अब कोरोना वायरस के खिलाफ फ्रंट लाइन की जंग में लड़ रहे डाक्टर भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। 

संगरूर के एक डाक्टर को कोरोना होने की पुष्टि हुई है, जिसकी जानकारी देते सिविल सर्जन डाक्टर राज कुमार ने बताया कि संगरूर निवासी डाक्टर गुजरात के एक शहर में ड्यूटी करता था । पिछले दिनों वह संगरूर आया था जिसका सैंपल कोरोना टैस्ट के लिए भेजा गया जो कि पॉजीटिव पाया गया है। यह पॉजीटिव केस गत रात आए 11 मामलों में से एक है। 

बता दें कि पंजाब के साथ कोरोना महामारी ने संगरूर को भी अपनी गिरफ़्त में ले लिया है। जिल में मंगलवार तक कोरोना वायरस के लगभग 33 पॉजीटिव मरीज़ रिपोर्ट किए गए हैं। जिसके बाद जिले में कुल मरीज़ों की संख्या 95 पर पहुंच गई है। यहां यह भी बता दें कि पॉजीटिव मरीज़ों में ज़्यादातर नांदेड़ साहिब से आए श्रद्धालु हैं। 

Vatika