डॉक्टर की लापरवाही: मरीज को लगाया गलत टीका, उजाड़ा हंसता-खेलता परिवार

punjabkesari.in Wednesday, Aug 19, 2020 - 12:52 PM (IST)

राजपुरा (निर्दोष, चावला): यहां के एक डाक्टर की तरफ से महिला का गलत इलाज किया गया, जिस दौरान उसकी मौत हो गई और एक हँसता -खेलता परिवार उजड़ गया। थाना सदर पुलिस ने निजी डाक्टर की लापरवाही के साथ महिला की मौत के मामले में केस दर्ज करके आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

थाना सदर पुलिस के पास गाँव जनसूआ के निवासी नसीब सिंह ने बयान दर्ज करवाए कि उसकी पत्नी संतो बाई (55) के गाँव के ही निजी डाक्टर सुभाष कुमार ने टीका लगाया तो उसकी पत्नी की हालत बिगड़ गई और टीका भी पक गया। फिर उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में लाया तो बाद में रजिन्दरा अस्पताल पटियाला में इलाज के लिए दाख़िल करवाया गया, जहाँ उसकी बीते दिनों इलाज दौरान मौत हो गई।

इस केस की जाँच कर रहे एएसआई गुरदीप सिंह ने बताया कि मृतक संतो बाई के पति के बयानों के आधार पर निजी डाक्टर सुभाष कुमार के खिलाफ उस की तरफ से की गई लापरवाही और गलत टीका लगाने के कारण हुई मौत के मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है। इस मामले से संबंधी डाक्टर फ़रार बताया जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Recommended News

Related News