रातों-रात चमकी पंजाब के इस Doctor की किस्मत, हर तरफ हो रहे चर्चे

punjabkesari.in Monday, Feb 17, 2025 - 09:49 AM (IST)

जीरकपुर: जीरकपुर के एक डॉक्टर की लाखों रुपए की लॉटरी निकलने की खबर मिली है। इस संबंध में हैप्पी लॉटरी विक्रेता ने बताया कि जीरकपुर पटियाला चौक स्थित मॉडल क्लिनिक के डॉ. सतीश कुकरेजा ने 10 फरवरी को उनसे नागालैंड मासिक लॉटरी का टिकट खरीदा था।

doctor wins 10 lakh lottery

इसका ड्रा कल रात 15 फरवरी 2025 को निकला है। इस लॉटरी के जरिए डॉ. सतीश कुकरेजा ने 10 लाख रुपये का इनाम जीता है। अधिक जानकारी देते हुए हैप्पी लॉटरी विक्रेता ने बताया कि अब तक उसके द्वारा बेची गई लॉटरी में से करीब 10 लोग लाखों रुपये का इनाम जीत चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News