कोरोना संकट: डॉक्टर और कैदी भी हुए वायरस का शिकार, रिपोर्ट आई पॉजिटिव

punjabkesari.in Tuesday, Jun 23, 2020 - 12:27 PM (IST)

तरनतारन (रमन‌ चावला): जिले में बीते दिन 2 ओर नए कोरोना पीडितों की पुष्टि होने साथ मरीजों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। कोरोना पीडितों में एक जेल का कैदी और एक क्लीनिक चलाने वाला डॉक्टर बताया जा रहा है। सिविल सर्जन की तरफ से कोरोना मुक्त हुए कुल तीन व्यक्तियों को घर में एकांतवास रहने संबंधी निर्देश जारी करते हुए रवाना किया गया है। जिसके अंतर्गत जिले में अब 18 एक्टिव मरीज़ मौजूद हैं।

गाँव चक्ककरे खान का निवासी 51 वर्षीय व्यक्ति जो डॉक्टर है और गाँव में ही प्रेक्टिस करता है। बीते कुछ दिन पहले इस व्यक्ति के भाई जो पंजाब पुलिस का थानेदार है की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इस के पारिवारिक सदस्यों के सैंपल लिए गए थे। जिसके अंतर्गत परिवार के बाकी सदस्यों की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई जबकि उक्त डाक्टर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया गया है। इसी तरह पट्टी जेल के एक कैदी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसको अमृतसर में शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है।

Edited By

Tania pathak