शराब पीकर डाक्टर कर रहा था मरीजों का इलाज, विधायक ने रंगे हाथों पकड़ा

punjabkesari.in Saturday, Mar 30, 2019 - 03:58 PM (IST)

बरनाला (पुनीत): भदौड़ का सरकारी अस्पताल अक्सर ही विवादों में रहता है फिर चाहे वह अस्पताल में डाक्टरों की कमी हो या फिर दवाईयों की। परन्तु इस बार मामला कुछ अलग ही सामने आया है। बता दें कि इस बार यह अस्पताल एक शराबी डाक्टर के कारण चर्चा में आया है। अस्पताल में तैनात मेडिकल अफसर बिक्रमजीत सिंह, जोकि अक्सर ही ड्यूटी के समय शराब के नशे में धुत्त रहता है, को हलका भदौड़ के विधायक पिरमल सिंह धौला ने अस्पताल में छापा मार कर शराबी हालत में रंगे हाथों पकड़ा है। विधायक ने जब शराबी डाक्टर के साथ बातचीत करनी चाही तो डाक्टर ने विधायक के साथ बदतमीजी की।

मौके पर ही विधायक पिरमल सिंह धौला ने सिविल सर्जन बरनाला को फोन करके डाक्टर की शराबी हालत बारे में बताया तथा डाक्टर के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की। वहीं इस बारे शराबी डाक्टर बिक्रमजीत सिंह ने बताया कि वह बढिय़ा काम कर रहे हैं और लोगों की सेवा करते आ रहे हैं। सरकारी अस्पताल भदौड़ के एस.एम.ओ. राज कुमार ने बताया कि उन्होंने विभाग और उच्च आधिकारियों को इस मामले सम्बन्धित सूचित कर दिया है और डाक्टर के खिलाफ कार्यवाही करनेके लिए कहा है। इस पूरे मामले को लोगों के सामने लाने वाले भदौड़ के विधायक पिरमल सिंह धौला ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को इस डाक्टर के खिलाफ बनती कार्यवाही करनी चाहिए और पंजाब सरकार को तुरंत सरकारी अस्पताल भदौड़ में काबिल डाक्टरों की नियुक्ति करनी चाहिए। 

Vaneet