राष्ट्रीय मैडीकल कमिशन बिल के खिलाफ डाक्टरों का प्रदर्शन

punjabkesari.in Wednesday, Jul 31, 2019 - 01:41 PM (IST)

पटियाला/अमृतसर/लुधियाना(परमीत,गर्ग): संसद में राष्ट्रीय मैडीकल कमिशन बिल पास होने पर मैडीकल और डैंटल टीचर एसोसिएशन भड़क उठी है। इसके खिलाफ पंजाब भर के सरकारी मैडीकल कालेजों ने 24 घंटे की हड़ताल कर दी है। इस दौरान एमरजैंसी व आई.सी.यू. की सेवाएं आम दिनों की तरह जारी रही।

प्रदर्शन के दौरान डाक्टरों ने बिल को वापिस लेने की मांग की। उन्होंने कहा यह बिल लोक विरोधी तथा अस्पताल में उपचार करवाने आने वाले मरीजों के खिलाफ है। जब तक इस बिल को वापिस नहीं लिया जाता तब तक डाक्टरों का संघर्ष जारी रहेगा।  वहीं सिविल अस्पताल लुधियाना के बाहर प्रदर्शन करते हुए डाक्टरों ने कहा कि यह बिल लोक विरोधी है , जब तक इसको वापस नहीं लिया जाता तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा।

swetha