पंजाब में डाक्टरों के लिए सरकार का बड़ा ऐलान, 13 मई Last Date...
punjabkesari.in Thursday, Apr 24, 2025 - 04:04 PM (IST)
पंजाब डेस्क : पंजाब के डाक्टरों के लिए पंजाब सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। सरकार 1000 ऑफिसर की भर्ती करने जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, सरकारी अस्पतालों में अब बेहतर स्वास्थ्य सुविधा को लेकर सरकार 1000 (MBBS) मेडिकल ऑफिसर की भर्ती करेगी। बताया जा रहा है कि यह भर्ती प्रक्रिया पंजाब की बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज के जरिए की जाएगी।
इसके लिए आवदेकों को आवेदन ऑनलाइन करने होंगे। जानकारी के मुताबिक भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन 25 अप्रैल से 13 मई तक प्रक्रिया चलेगी। इसके लिए परीक्षा और फिर अन्य प्रक्रियाएं आयोजित की जाएंगी।
ऐसे करें आवेदन :
इस संबंधी जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि, भर्ती संबंधी सारे नियम व आवेदन की प्रक्रिया उक्त यूनवर्सिटी की वेबसाइट से हासिल की जा सकती है। आवेदकों को www.bfuhs.ac.in पर Login करना होगा। जिसके बाद परीक्षा आयोजित होगी।
आपको बता दें कि, पंजाब सरकार की पिछली कैबिनेट मीटिंग में इस भर्ती प्रक्रिया के लिए प्रस्ताव पास हो चुका था। जिसके बाद पंजाब सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन के मेंबरों की 17 अप्रैल को सरकार के साथ मीटिंग भी हुई थी। आपको ये भी बता दें कि उक्त भर्ती प्रक्रिया व नियम व शर्तें पहले ही तय कर नोटिफिकेशन जारी हो चुकी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

