नवजात बच्चों को इस तरह न कराएं Breastfeeding,जा सकती है जान

punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2020 - 03:07 PM (IST)

पटियालाः थाना अनाज मंडी के अंतर्गत आते अवचल नगर में ब्रैस्टफीड के दौरान सांस नली में दूध जाने से 13 दिन की नवजात बच्ची की मौत हो। बच्ची के बेसुध होने पर जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो वहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ए.एस.आई. बलविन्दर सिंह ने बताया कि बच्ची के पिता ऊधम सिंह के बयान दर्ज करने के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया है।बता दें कि करीब एक महीना पहले भी हीरा बाग नगर निवासी संजय कुमार के 2 माह के बच्चे की भी दूध पिलाते समय मौत हो गई थी। संजय की पत्नी रात को 2 माह के बेटे को दूध पिला रही थी।  इस दौरान उसे नींद आ गई। बाद में डाक्टरों ने बताया था कि सांस नली में दूध जाने से बच्चे की मौत हुई है।

बच्चे को लेट कर दूध पिलाने से करें परहेज: डा. दीपक 

बच्चों के माहिर डा. दीपक ने बताया कि कई बार दूध बच्चे की फूड पाइप और कई बार विंड पाइप में चला जाता है। इसको मैडीकल भाषा में ट्रैकिया कहते हैं। विंड पाईप के साथ दूध फेफड़ों में चला जाता है, जिससे बच्चों की सांस रुक जाती है। इसलिए लेट कर दूध पिलाने से परहेज करें। डिलवरी के बाद मां ब्रैस्ट फीडिंग संबंधित डाक्टर से संपर्क करे, ताकि फीडिंग संबंधी सही तरीकों के बारे में जाना जा सके।


 

swetha