सिख आॅनलाइन कंपनी Amazon से खरीददारी न करें: भाई लौंगोवाल

punjabkesari.in Saturday, Jan 11, 2020 - 09:48 PM (IST)

अमृतसरः शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने आॅनलाइन कंपनी अमेजन द्वारा टायलट सीट कवर और पायदान पर सच्चखंड श्री हरिमन्दिर साहिब की तस्वीर छापने के मामले को गंभीरता से लिया है और इस मामले में कंपनी को नोटिस भेजा है। समिति के प्रधान भाई गोबिन्द सिंह लौंगोवाल ने शनिवार को बताया कि अमेजन को कानूनी नोटिस भेजा गया है और कंपनी की इस घटिया हरकत के लिए उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में पुलिस शिकायत भी दर्ज करवाई जा रही है। उन्होंने सिख समुदाय से कहा कि वे कंपनी का विरोध करते हुए इनके उत्पादों को न खरीदें। भाई लौंगोवाल ने कहा कि अमेजन की तरफ से उत्पाद बेचने के लिए सिखों की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया गया है, जिसको लेकर सिखों में रोष है। उन्होंने कहा कि यह कंपनी पहले भी ऐसी हरकत कर चुकी है और एसजीपीसी की कारर्वाई के पश्चात कंपनी ने माफी मांगी थी।

Mohit