मरने उपरांत मेडिकल खोजों के लिए शरीर दान करना सबसे उत्तम दान: डा. परूथी

punjabkesari.in Wednesday, Jul 11, 2018 - 08:59 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब(तनेजा): डेरा सच्चा सौदा की प्रेरणा पर चलते ब्लॉक श्री मुक्तसर साहिब में डेरा श्रद्धालु प्रेमी ओम प्रकाश ईंसा के देहांत के बाद उनकी अंतिम इच्छा को पूरा करते उनके पारिवारिक सदस्यों ने उनके मृतक शरीर को मेडिकल खोजों के लिए दान किया। 

जिला एनजीओ को-आर्डिनेशन कमेटी के चेयरमैन व समाजसेवी डॉ. नरेश परूथी ने संबोधित करते कहा कि कुछ धार्मिक संस्थाओं की प्रेरणा से लोगों की सोच अब बदल रही है जिसके कारण लोग जीते जी खून दान, आंखें दान, गुरदे दान या शरीर दान आदि की सेवा को मानवता की सच्ची सेवा समझने लग गए हैं।

इस तरह ही ओम प्रकाश ने जीते जी शरीर दान करने का जो प्रण लिया था, उस प्रण को उनके पारिवारिक सदस्यों ने उनका शरीर दान करके निभाया है व वह अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणा का स्त्रोत बने हैं, क्योंकि मरने उपरांत शरीर दान से उत्तम दान कोई ओर नहीं हो सकता।

उनकी अंतिम इच्छा को पूरी करते उनके पुत्र विजय, पत्नी रेशमा देवी व अन्य पारिवारिक सदस्यों ने उनके मृतक शरीर को सेंट सहारा आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज व अस्पताल कोटशमीर बठिंडा मे मेडिकल खोजों के लिए सौंपा गया। इस अवसर पर डॉ. परूथी ने हरी झंडी दिखाकर मृतक शरीर को मेडिकल खोजों के लिए रवाना किया। इस अवसर पर नत्था सिंह, जगजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह , सुशील कुमार, राजेन्द्र राजू, केवल कृष्ण, बलविंदर सिंह, दर्शन सिंह, सोनिया खुराना आदि उपस्थित थे। 

 

 

Punjab Kesari