डंकी लगवा अमेरिका भेजने वाला Travel Agent गिरफ्तार, होंगे बड़े खुलासे
punjabkesari.in Monday, Mar 31, 2025 - 12:53 PM (IST)

पंजाब डेस्क : डंकी रूट से अमेरिका भेजने वालें ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के अनुसार NIA ने डंकी रूट से अमेरिका भेजने वाले ट्रैवल एजेंट को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार एजेंट की पहचान दिल्ली के तिलक नगर निवासी गगनदीप सिंह के रुप में हुई है जो वह युवओं को जाल में फंसा कर लाखों रुपए कमा रहा था।
आपको बता दें कि तरनतारन के युवक को 15 फरवरी को अमेरिका ने डिपोर्ट किया था। पीड़ित ने एजेंट को 45 लाख रुपए दिए थे। डिपोर्ट हुए युवक ने पुलिस को शिकायत दी थी। इस मामले को एन.आई.ए. को सौंपा गया था जिसके बाद अब आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। एन.आई.ए. द्वारा उससे पूछताछ की जाएगी और एजेंट के साथियों तक पहुंचने की कोशिश की जाएगी। आरोपी से पूछताछ के बाद बड़े खुलासे हो सकते हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here