डोप टैस्ट की कीमत में  तीन गुणा बढ़ोतरी

punjabkesari.in Thursday, Apr 19, 2018 - 02:13 PM (IST)

मोगाः किसी भी तरह का नशा करने वाले के पास असलहा न हो, इसके लिए सरकार ने असलहा लाइसेंस लेने या रिन्यू करवाने के लिए डोप टेस्ट जरूरी कर दिया लेकिन आदेशों के एक महीने के अंदर ही सेहत विभाग ने डोप टेस्ट की कीमत में भी तीन गुणा बढ़ोतरी कर दी। पहले डोप टेस्ट 500 रुपए में होता था लेकिन 1500 रुपए चुकाने होंगे। 

 

टैस्ट की कीमत में 1000 रुपए बढ़ाने से सरकार को इससे 50 करोड़ रुपए अतिरिक्त कमाई भी होगी। पंजाब में मौजूदा समय में करीब पांच लाख असलहा लाइसेंस धारक हैं। सेहत विभाग की प्रमुख सचिव अंजली भांवरा की ओर से सभी सिविल सर्जन, मैडीकल सुपरिटेंडेंट और डिप्टी मैडीकल कमिश्नरों को पत्र जारी कर डोप टैस्ट के नए रेट लागू करने के निर्देश दिए गए हैं।  सेहत मंत्री ब्रह्म मोहिंद्रा का कहना है कि नशा करने वालों के पास असलहा लाइसेंस होगा तो अपराध कम नहीं होंगे  इसलिए सरकार ने असलहा लाइसेंस लेने की प्रक्रिया को मुश्किल कर दिया है।   

Sonia Goswami