मलोट के सरकारी अस्पताल में शुरू हुआ डोप टैस्ट

punjabkesari.in Sunday, Aug 26, 2018 - 11:10 PM (IST)

मलोट (जुनेजा): सरकार द्वारा असला लाइसैंस समेत कई सुविधाओं के लिए डोप टैस्ट जरूरी करने के बाद यह टैस्ट श्री मुक्तसर साहिब के सरकारी अस्पताल में किया जाता था, जिस कारण आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था परंतु अब यह टैस्ट मलोट में सरकारी अस्पताल में भी शुरू किया गया है। इस जानकारी आज मलोट सरकारी अस्पताल में मैडीकल अफसर डा. सुनील बांसल, डा. रश्मि चावला, डा. कामना जिंदल गायनोलॉजिस्ट, डा. विकास बांसल सर्जन ने पत्रकारों से बातचीत करते दी।

उन्होंने कहा कि मरीजों के लिए अब लैब टैस्ट की रिपोर्ट भी अगले दिन की बजाय साथ ही दी जाएगी। उन्होंने बताया कि मरीज के लिए पर्ची के समय से आधा घंटा पहले ही खिड़की खोली जाएगी, जिससे मरीजों व परिजनों को धूप में खड़े होने से राहत मिलेगी।

Des raj