दोहरा आत्महत्या मामला: पुलिस ने तीन दिन के लिए सब-इंस्पेक्टर को रिमांड पर लिया

punjabkesari.in Sunday, Nov 08, 2020 - 01:13 PM (IST)

अमृतसर (इंद्रजीत): दोहरे खुदकुशी मामले में मृतकों को आत्महत्या के लिए उकसाने की आरोपी सब-इंस्पेक्टर संदीप कौर का अमृतसर पुलिस ने 3 दिन का पुलिस रिमांड लिया है। इससे पहले अमृतसर देहाती पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। उसके बाद वह जेल में ही था। यहां अमृतसर पुलिस ने वहां से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर उसका रिमांड लिया है।

दोहरे खुदकुशी मामले की आरोपी संदीप ने विक्रमजीत नाम के व्यक्ति को अपने जाल में उस समय फंसाया था जब वह थाना मेहता में सब-इंस्पेक्टर तैनात था और उसे ब्लैकमेल करते हुए 18-20 लाख रुपए निगल लिए, जिस कारण विक्रमजीत ने आत्महत्या कर ली थी और घटना से परेशान होकर कुछ घंटों बाद उसकी पत्नी ने भी ख़ुदकुशी कर ली।

खुदकुशी करने वाले विक्रमजीत सिंह ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो भी बनाई थी जिसमें उसने इसलिए सब-इंस्पेक्टर संदीप कौर को जिम्मेदार बताते हुए सारी घटना बयान की थी, कि कैसे सब-इंस्पेक्टर ने उसे पहले अपने जाल में फंसाया और उससे लाखों रुपए हड़पने के बावजूद भी उसका पीछा नहीं छोड़ा। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Recommended News

Related News