Coronavirus: पंजाब में आने वाले यात्रियों की शंकाएं दूर करने के लिए 13 सवालों के जवाब अपलोड

punjabkesari.in Wednesday, Jul 08, 2020 - 09:55 AM (IST)

चंडीगढ़(अश्वनी): पंजाब के मुख्यमंत्री कै. अमरेंद्र सिंह ने पंजाब में प्रवेश करने वाले यात्रियों के लिए ई-रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को अनिवार्य कर दिया है। इस बाबत लोगों की शंकाओं और सवालों को दूर करने के लिए पंजाब सरकार ने http://cova.punjab.gov.in/FAQs वैबसाइट पर विस्तार में जानकारी अपलोड कर दी है। 

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि पूछे जाने वाले 13 ऐसे आम सवालों के जवाब अपलोड किए गए हैं जिनके बारे में लोगों के मन में कोई शंकाएं हैं। प्रवक्ता के अनुसार पंजाब सरकार राज्य के लोगों की सेहत के प्रति चिंतित है इसलिए आने वाले यात्रियों व निवासियों संबंधी जरूरी विवरणों को संबंधित स्वास्थ्य अधिकारियों और पुलिस थानों के साथ साझा किया जाएगा।

प्रवक्ता ने बताया कि संबंधित पुलिस थानों द्वारा आने वाले यात्रियों द्वारा दिए पते पर व्यावहारिक और तकनीकी ढंग (जीओ फैंसिंग आदि) द्वारा निरंतर निगरानी रखी जाएगी जिससे पंजाब के लोगों की सेहत पर सुरक्षा के साथ-साथ यात्रियों की सलामती यकीनी बनाई जा सके।

Vatika