पंजाब पुलिस सांझ एप को यूज कर पाए हर संभव सहायता

punjabkesari.in Friday, Apr 13, 2018 - 01:07 PM (IST)

जालंधरः थाने में पब्लिक से पैसे लेने की शिकायत को दूर करने और काम आसान करने के लिए पुलिस महकमे ने पंजाब पुलिस सांझ एप लॉन्च किया  है। इससे पुलिस संबंधी सारी कार्रवाई आसान हो जाएगी। इस पर आप चोरी तथा अन्य शिकायतें भी दर्ज करा सकता हैं। इसके अलावा इस एप से व्हीकल अनट्रेस कॉपी, वेरिफिकेशन, पुलिस क्लीयरेंस, एनओसी, शिकायत का स्टेटस, पासपोर्ट स्टेटस, चोरी व्हीकल की जानकारी, गुमशुदा लोगों की जानकारी और अनक्लेम्ड व्हीकल की डिटेल मोबाइल पर दी जा सकेगी।

 

वहीं इससे आप इसकी कॉपी भी प्रिंट कर निकाल सकेंगे ताकि आपको थाने जाकर किसी से मांगनी पड़े। इससे अपनी शिकायत का स्टेटस जान सकते हैं। अगर आप शहर में किसी भी जगह जाने के लिए घर से निकले हैं और रास्ते में कोई मुश्किल जाती है तो पंजाब पुलिस सांझ एप से संबंधित एरिया के थाना प्रभारी, डीएसपी, डीएसपी और सीपी का नाम के साथ मोबाइल नंबर जान सकेंगे। नंबर डायल कर पुलिस की मद्द ले सकेंगे। अगर खुद थाने में जाना चाहते हैं तो एप के जरिए जीपीएस की मद्द से थाने पहुंच सकते हैं। 

Sonia Goswami