ससुराल परिवार ने 5 साल की बच्ची की मां पर ढाया कहर, रो-रोकर बयां किया दर्द
punjabkesari.in Wednesday, Dec 07, 2022 - 10:17 AM (IST)

तरनतारन (विजय): जिला तरनतारन अधीन पड़ते गांन अलादीनपुर की रहने वाली सिमरनजीत कौर के साथ उसके प्रेमी ने शादी तो करवा ली पर उसके कुछ महीने बाद ही मारपीट करने लग पड़ा।
सिमरनजीत ने कहा कि कई बार गांव की पंचायत ने हमारा राजीनामा करवाकर मुझे ससुराल घर रहने दिया पर समय बीतते ही पति और ससुराल परिवार मिलकर मारपीट करने लगे और मुझे घर से निकालते रहे और दहेज की मांग करने लग पड़े। पीड़िता की मां ने कहा कि इंसाफ लेने के लिए दर-दर की ठोकरे खा रहे है पर पुलिस प्रशासन इंसाफ दिलाने की बजाए जलील करके थाने से बाहर निकाल देते है, जिसे के बाद साफ जाहिर होता है कि पुलिस भी उक्त ससुराल परिवार के साथ मिली हुई है।
पीड़िता की माता मनजीत कौर ने रोते हुए बताया कि मेरी बेटी की एक बेटी है, दोनों का भविष्य खतरे में हुआ। दूसरी तरफ मामले की जांच कर रहे थाना सदर ए.एस.आई. वेद प्रकाश से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि दोनों परिवारों की दर्खास्त हमारे पास आई है, जिसकी जांच की जा रही है।