जालंधर के लिए खतरा बनकर मकसूदां मंडी में घूम रहें दर्जनों भिखारी

punjabkesari.in Saturday, Apr 11, 2020 - 01:05 PM (IST)

जालंधरः देशभर में कोरोना खतरे से बचने के लिए लोगों में शारीरिक दूरी बनाने का प्रयास किया जा रहा है। पर इसमें एक छोटी सी चूक पूरे जालंधर शहर पर भारी पड़ सकती है। मकसूदां सब्जी मंडी में हर सब्जी विक्रेता और आढ़ती को जांच के बाद अंदर भेजा जा रहा है, लेकिन अंदर बिना किसी जांच और पहचान के भीख मांगने वाले दर्जनों लोग शहर के लिए बड़ा खतरा बनकर घूम रहे हैं।

  दर्जन भर से ज्यादा महिलाएं, पुरुष और बच्चे इस भीड़ में जाकर मांगते हैं या फिर वहां पर गिरी सब्जियां उठाकर बाहर सस्ते दाम में बेचने के लिए निकल पड़ते हैं। ऐसे में यदि इनमें से कोई एक भी संक्रमित अंदर गया तो सब्जी विक्रेताओं के लिए खतरा पैदा हो जाएगा। सब्जी विक्रेता हर घर में पहुंच रहे हैं। इसके चलते पूरे शहर पर एक ऐसा खतरा आ जाएगा, जिसे दूर करना किसी के बस में नहीं रहेगा। इस संबंध में पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि यह मामला उनकी जानकारी में नहीं था, लेकिन यह गंभीर समस्या है।  डी.एस.पी. रैंक का अधिकारी इस मामले की जांच करेगा और मंडी में घूमने वाले किसी भी ऐसे व्यक्ति को अंदर नहीं जाने दिया जाएगा।  

swetha