डॉ. धर्मवीर गांधी ने थामा Congress का दामन, इस सीट से लड़ सकते हैं चुनाव

punjabkesari.in Monday, Apr 01, 2024 - 01:47 PM (IST)

पंजाब डेस्क : लोकसभा चुनावों से पहले पार्टी नेताओं द्वारा दलबदल लगातार जारी है। पंजाब के पटियाला से 'आप' के पूर्व सांसद धर्मवीर गांधी सोमवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हो गए। उनकी ज्वाइनिंग लोकसभा चुनाव से पहले हुई है। इसी चलते गांधी के पटियाला सीट से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने की संभावना है। धर्मवीर गांधी ने 2014 में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर पटियाला से परनीत कौर को हराकर लोकसभा चुनाव जीता था। गांधी, जो पेशे से डॉक्टर हैं, ने बाद में आम आदमी पार्टी छोड़ दी और अपनी खुद की पार्टी नवां पंजाब पार्टी बनाई, जिसका उन्होंने सोमवार को कांग्रेस में विलय कर दिया।

PunjabKesari

पार्टी नेता पवन खेड़ा और पंजाब एआईसीसी प्रभारी देवेन्द्र यादव, पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग और सीएलपी नेता प्रताप सिंह बाजवा ने गांधी का पार्टी में स्वागत किया। बाजवा ने कहा कि उनके शामिल होने से कांग्रेस मजबूत होगी, जबकि वड़िंग ने कहा कि ऐसे पेशेवरों को पार्टी में शामिल करना एक अच्छा संकेत है।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini