एक मंच पर आए डा. गांधी और खैहरा

punjabkesari.in Monday, Sep 10, 2018 - 08:16 AM (IST)

पटियाला(बलजिन्द्र, राणा): अनाज मंडी में सुखपाल खैहरा की रैली में आखिर पटियाला के सांसद डा. धर्मवीर गांधी भी पहुंच ही गए। बहुत देर से चले आ रहे अनुमान के बाद डा. गांधी ने न केवल  खैहरा के साथ स्टेज सांझी की, बल्कि खैहरा की बठिंडा कन्वैंशन के 6 मामलों में से 4 पर सहमति भी जताई। खैहरा समर्थकों से जहां आप के नेता दूर दिखाई दिए। वहीं खैहरा समर्थक भीड़ इकट्ठी करने में सफल रहे।

खैहरा ने कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी को लेकर बनाए गए जस्टिस रणजीत सिंह कमीशन की रिपोर्ट आने के बावजूद  कैप्टन अमरेन्द्र सिंह की तरफ से बादलों और अन्य दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही।  कांग्रेस के मंत्री और विधायक मुख्यमंत्री के आगे झोलियां फैला कर बादलों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में अकाली, भाजपा और कांग्रेस को छोड़ कर सर्व पार्टी मीटिंग बुलाने पर विचार किया जा रहा है।  डा. गांधी ने कहा कि रिपोर्ट में शामिल हर शख्स पर मामला दर्ज करके तुरंत गिरफ्तारियां की जाएं चाहे वह  कितना भी बड़ा राजनीतिज्ञ ही क्यों न हो। साथ ही डा. गांधी ने मांग की कि करतारपुर साहिब का रास्ता सिर्फ सिखों के लिए ही नहीं बल्कि हर पंजाबी के लिए खुलना चाहिए। 

swetha