एजेंटों के चंगुल में फंसे नौजवान के लिए डा. ओबराय ने ऐसे की मदद

punjabkesari.in Monday, Mar 07, 2022 - 05:56 PM (IST)

अमृतसर (संधू): लालची एजेंटों की तरफ से दिखाए गए सब्जबाग कारण दुबई में दर-दर की ठोकरें खाने के लिए मजबूर हुए गुरदासपुर जिले से सम्बन्धित एक नौजवान की मदद करके सरबत का भला चेरीटेबल ट्रस्ट के संस्थापक डा.एस.पी. सिंह ओबराय की तरफ से उक्त नौजवान को दुबई से वापिस वतन भेजा गया है। इस सम्बन्धित जानकारी सांझी करते ट्रस्ट के प्रवक्तो ने बताया कि गुरदासपुर जिले के गांव दौलतपुर के साथ सम्बन्धित नौजवान हरप्रीत सिंह, जो केवल चार महीने पहले ही एजेंटों के झांसे में फंस कर कामकाज की खोज में दुबई पहुंचा था परन्तु वहां पहुंचने पर न तो उसे कोई काम दिलवया गया उलटा उसका पासपोर्ट भी उन छीन कर अपने कब्जे में कर लिया।

यह भी पढ़ें : 12वीं के छात्र ने You Tube से सीख कर किया ये कांड, देख पुलिस भी हैरान

प्राप्त जानकारी अनुसार काफी जद्दोजहद के बाद यह नौजवान एजेंटों के चंगुल से तो बाहर निकल आया परन्तु उसे दो समय पर की रोटी के लिए दर-दर की ठोकरें खाने के लिए मजबूर होना पड़ा। इसी दौरान पीड़ित नौजवान का ट्रस्ट की अमृतसर इकाई  द्वारा डा. एस.पी. सिंह ओबराय के साथ संबंध हुआ तो उनकी तरफ से इस नौजवान को अपने खर्चे पर वापस भारत भेजा। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News