फिल्म बनाने के लिए आमिर खान को सौंपी सरदार नलवा के इतिहास की किताबें

punjabkesari.in Tuesday, Jan 28, 2020 - 10:53 AM (IST)

अमृतसर(दीपक) : सिख जरनैल सरदार हरी सिंह नलवा पर अभिनेता आमिर खान को फिल्म बनाने का सुझाव देने के बाद अब शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मुख्य सचिव डा. रूप सिंह ने आमिर को सरदार नलवा के इतिहास की किताबें सौंपकर उन्हें ऐतिहासिक फिल्म बनाने को कहा है। 

डा. रूप सिंह टाटा मैमोरियल कैंसर अस्पताल मुम्बई के साथ श्री गुरु रामदास मैडीकल कालेज और अस्पताल श्री अमृतसर के एक समझौते को लेकर मुंबई गए थे, जहां आमिर खान से बैठक की। इस मौके पर डा. ए.पी. सिंह, डा. बलजीत सिंह खुराना और डा. जसकरन सिंह भी मौजूद थे। डा. रूप सिंह ने बताया कि उन्होंने आमिर को अवतार सिंह संधू की पुस्तक ‘हरी सिंह नलवा’ और सरदार नलवा के वंश में से वनीत नलवा की लिखी पुस्तक ‘चैंपियन आफ द खालसा जी’ दी हैं। 

swetha