डॉ. सलवान बने Ik Gujral PTU बोर्ड ऑफ गवर्नर के चेयरमैन

punjabkesari.in Monday, Oct 01, 2018 - 08:30 PM (IST)

जालंधर(बहल,सोमनाथ): पंजाब सरकार की तरफ से जारी एक अधिसूचना के अनुसार  प्रसिद्ध साइंटिस्ट डॉ. एस.के. सलवान को आई.के. गुजराल पंजाब टैक्रीकल यूनिवर्सिटी की बोर्ड ऑफ गवर्नर(बी.ओ.जी.) का चेयरमैन लगाया गया है। वह 3 साल के लिए बी.ओ.जी. चेयरमैन चुने गए हैं।

डॉ. सलवान आई.के. गुजराल पंजाब टैक्रीकल यूनिवर्सिटी के पूर्व वाइस चांसलर(2003-2008) भी रह चुके हैं और डिफैंस रिसर्च एंड डिवैलपमैंट आर्गेनाईजेशन के सलाहकार (स्ट्रैटजिक प्रोजैक्ट्स) के रूप में भी अपनी सेवाएं निभा चुके हैं। 
डॉ. सलवान डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के नेतृत्व में इंटीग्रेट गाईडड मिसाईल प्रोग्राम के संस्थापक सदस्य भी रह चुके हैं। 2009 में उन्हें भारत के प्रधानमंत्री की तरफ से राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय अवार्डों सहित लाईफटाईम अचीवमैंट अवार्ड के साथ नवाजा जा चुका है। 
   
 

somnath