पंजाब में शराब ठेकों के ड्रा 19 मार्च को निकाले जाएंगे

punjabkesari.in Thursday, Mar 12, 2020 - 08:25 AM (IST)

अमृतसर(इन्द्रजीत): पंजाब भर में शराब के ठेकों की अलॉटमैंट के ड्रा 19 मार्च को निकाले जाएंगे। संबंधित लोगों की लिसिं्टग विभाग द्वारा जारी है। लेकिन इस बार कुछ नियम अलग तरह के हैं। पहले समय में जहां पर अलॉटमेंट के समय पर्चियां निकाली जाती थी वही इस बार एक्साइज विभाग ने ठेकेदारों को एक स्कीम दी है कि यदि कोई ठेकेदार पिछले वर्ष की अपेक्षा 12 प्रतिशत की बढ़त देता है तो उसे दोबारा ठेके अलाट कर दिए जाएंगे और जो 12 प्रतिशत की स्कीम को नहीं लेते उन सब की पर्चियां डाली जाएंगी और ड्रा निकलने के बाद ही उन्हें ठेके अलाट होंगे।

जानकारी के अनुसार अमृतसर डिस्ट्रिक्ट में कुल 32 सर्किल में 18 ठेकेदारों ने विभाग की शर्त को मानते हुए 12 प्रतिशत इंक्रीज देकर ठेके ले लिए हैं और उनकी पर्चियां नहीं डाली जाएंगी और सीधे ही उनको ठेके अलाट होंगे।जिला आबकारी अधिकारी मेजर सुखजीत सिंह चाहल से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि 16 मार्च तक बाकी के बचे 14 सर्किल की पर्चियां ली जाएंगी और 19 मार्च को पूरी पारदर्शिता के साथ संबंधित ठेकेदार और शहर के प्रतिष्ठित लोगों की उपस्थिति में ड्रा निकाला जाएगा। मेजर चाहल ने बताया कि पिछले साल पर्ची 30 हजार की फीस में पड़ती थी लेकिन इस बार फीस 33 हजार होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News