डेरा बाबा नानक से करतारपुर कॉरिडोर तक स्पैशल वाहन चलाए जाएं : ज्ञानी हरप्रीत सिंह

punjabkesari.in Thursday, Nov 21, 2019 - 08:33 AM (IST)

फतेहगढ़ साहिब(जगदेव): श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने डेरा बाबा नानक से करतारपुर कॉरिडोर तक के करीब डेढ़ किलोमीटर के सफर को तय करने के लिए शिरोमणि कमेटी और पंजाब सरकार को स्पैशल वाहन चलाने की अपील की है।

उन्होंने पाकिस्तान सरकार से गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शन करने जाने के लिए श्रद्धालुओं के पासपोर्ट की शर्त खत्म करके आधार कार्ड के साथ जाने की इजाजत और 20 डालर रकम अदा करने की शर्त भी खत्म करने की अपील की है। 

उन्होंने कहा कि दिसम्बर में श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी के छोटे साहिबजादों और माता गुजरी जी की शहादतों को देखते हुए हिंदुस्तान ही नहीं पूरे विश्व के स्कूलों/कालेजों में साहिबजादों के इतिहास बारे विशेष जानकारी दी जानी चाहिए। वह जिला फतेहगढ़ साहिब के गांव पंजोली में गुरमर्यादा अनुसार सादा विवाह कराने वाले 2 जोड़ों को आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे थे।  

swetha