...जब बीच सड़क पर भिड़े ड्राईवर व कंडक्टर, जाने पूरा मामला

punjabkesari.in Tuesday, Feb 12, 2019 - 06:28 PM (IST)

होशियारपुर(अमरेन्द्र): सवारियों को लेकर मंगलवार दोपहर बाद 2.30 बजे के करीब जालंधर रोड पर उस समय अजीब दृश्य पैदा हो गया जब निजी कंपनी के 2 मिनी बसों के ड्राईवर व कंडक्टर आपस में बीच सड़क पर भिड़ गए। पहले मामूली तकरार के बाद जब नौबत गाली गलौज तक जा पहुंची तो दोनों ही गुटों के स्टाफ आपस में ना सिर्फ मारपीट पर उतारु हो गए बल्कि दोनों ही तरफ के स्टाफ घायल तक हो गए। गौरतलब है कि बसों के टाइमिंग को लेकर प्राय: रोजाना ही होशियारपुर बस स्टैंड परिसर में व कभी बाहर बस कर्मियों के बीच तनातनी व मारपीट की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है।

बीच सड़क पर हंगामे की वजह से हो गई सड़क जाम
मंगलवार को भी जब एक निजी कंपनी की मिनी बस सवारियों को लेकर बस स्टैंड से बाहर निकली तो दूसरे मिनी बस कंपनी के स्टाफ ने आरोप लगाया कि कंडक्टर ने तय समय के बाद मेरे बस की सवारियां उठा ली है। इसी बात से गुस्साए बसकर्मियों ने बस को रोशन ग्राऊंड चौक की तरफ जाने वाली चौक के समीप आगे से घेर ड्राईवर व कंडक्टर को ललकारने लगे। बीच सड़क पर बसों के ड्राईवर व कंडक्टर के बीच चल रही मारपीट के दौरान सड़क पर करीब आधे घंटे तक जाम की स्थिति बन गई। इस दौरान आसपास के लोगों ने बड़ी मुश्किल से दोनों ही पक्षों को अलग कर झगड़े को शांत करवाया।

Vaneet