जालंधर की ओर आने वाले वाहन चालक सावधान! कहीं फंस न जाएं बड़ी मुसीबत में
punjabkesari.in Sunday, Oct 12, 2025 - 06:59 PM (IST)
जालंधर : जालंधर में वाहन चालकों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। सूचना मिली है कि रविवार की शाम भोगपुर-जालंधर रोड पर हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे के चलते ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई। हादसा के दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के बाद सड़क पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और ट्रैफिक विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। जाम कई किलोमीटर तक फैल चुका था। जालंधर की ओर जाने वाले वाहन रेंग-रेंग कर आगे बढ़ते नजर आए, वहीं भोगपुर से लौटने वाले यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग से जाने की सलाह दी गई। हादसे के बाद गाड़ियों की लंबी कतारें लगने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।




