पंजाब के वाहन चालक हो जाएं सावधान, इस तरफ आ रहे हैं तो जरा बचकर...

punjabkesari.in Thursday, Sep 18, 2025 - 03:10 PM (IST)

श्री कीरतपुर साहिब: पंजाब के वाहन चालक सावधान हो जाएं। दरअसल, जिला पुलिस प्रमुख रूपनगर डॉक्टर गुलनीत सिंह खुराना आई.पी.एस. के दिशा-निर्देशों के अनुसार आए दिन बढ़ रहे सड़क हादसों को नियंत्रित करने के उद्देश्य से बुधवार को जिला ट्रैफिक पुलिस रूपनगर एवं ट्रैफिक पुलिस कीरतपुर साहिब द्वारा चंडीगढ़ मुख्य मार्ग पर गांव डाढ़ी में विशेष नाकाबंदी करके स्पीडोमीटर लगाकर निश्चित गति सीमा से तेज चलने वाले यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के चालान किए गए। इसके साथ ही जिला पुलिस एजुकेशन सेल रूप नगर द्वारा वाहन चालकों को जागृत करते हुए विभिन्न यातायात नियमों के संबंध में जानकारी भी दी गई।

ट्रैफिक इंचार्ज कीरतपुर साहिब ए.एस.आई. बलवंत सिंह एवं जिला पुलिस एजुकेशन सेल के इंचार्ज ए.एस.आई. सुखदेव सिंह ने बताया कि उच्च अधिकारियों के दिशा-निर्देशों के अनुसार आज उनके द्वारा नाकाबंदी के दौरान ओवर स्पीड एवं अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 3 दर्जन के करीब वाहन चालकों के चालान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि निर्धारित गति सीमा से तेज गति से चलने वाले वाहन चालक कई दर्दनाक सड़क हादसों का कारण बनते हैं। जिसके दौरान कई बेकसूर और मासूम लोगों की जान चली जाती हैं।

इसी को ध्यान में रखते हुए जिला ट्रैफिक पुलिस द्वारा स्थानीय ट्रैफिक पुलिस के सहयोग के साथ समय-समय पर विभिन्न जगहों पर नाकाबंदी करके यह कार्यवाही की जा रही है। इसके साथ ही इस दौरान वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने एवं विभिन्न यातायात नियमों के संबंध में जागरूक भी किया गया और ट्रैफिक नियमों का पूरी तरह से पालना करने के निर्देश भी जारी किए गए। ताकि वाहन चालकों की लापरवाही के चलते कोई सड़क हादसा ना हो सके। इस मौके पर ए.एस.आई. दीदार सिंह, ए.एस.आई. अजय कुमार एवं ए.एस.आई. कमलजीत सिंह मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News