Chandigarh में रात के समय वाहन चालक हो जाएं सावधान! आधी रात "लड़कियां"...

punjabkesari.in Thursday, Oct 30, 2025 - 05:13 PM (IST)

मोहाली (जस्सी): पुलिस के दावों पर सवाल खड़े कर रही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो में आधी रात के बाद मोहाली और आसपास के शहरों की सड़कों पर कुछ युवक लड़कियों के भेष में वाहन चालकों को रोकते हुए और अलग-अलग तरीकों से पैसे मांगते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वजह से पीसीआर की गश्त और रात्रि नाकों की प्रभावशीलता पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। रात में नाके होने के बावजूद स्थिति बिगड़ती जा रही है।

कई लोगों ने इन "लड़कियों" के खिलाफ शिकायतें भी दर्ज करवाई हैं, जो वाहनों को रोककर खिड़कियों पर हाथ मारती हैं। एक वायरल वीडियो फेज-3बी2 मार्केट के पास की बताई जा रही है, जिसमें बदमाशों का एक समूह गाड़ियों को रोकने के बाद जब ड्राइवर खिड़कियां नीचे नहीं करते, तो गालियां देता दिखाई दे रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह गैंग आधी रात के बाद बिना किसी पुलिस हस्तक्षेप के खुलेआम घूम रहा है।

ज़ीरकपुर-पटियाला हाईवे पर भी ऐसी घटनाएं सामने आई हैं, जहां जबरदस्ती वाहनों में घुसने की कोशिश की गई। इन घटनाओं ने न सिर्फ लोगों में डर का माहौल पैदा कर दिया है, बल्कि मुख्य सड़कों पर पुलिस की मौजूदगी की कमी को भी उजागर किया है। इस मामले पर ज़िला पुलिस प्रमुख हरमंदीप सिंह हांस ने कहा कि डीएसपी स्तर के अधिकारियों की निगरानी में विशेष टीमें गठित की गई हैं, जो इन घटनाओं पर रोक लगाएंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika