पंजाब में Driving License बनवाने वालों के लिए खड़ी हुई नई मुसीबत! लोग परेशान

punjabkesari.in Saturday, Mar 22, 2025 - 09:45 AM (IST)

जालंधरः रीजनल ट्रासंपोर्ट अधिकारी (आर.टी.ओ.) के अधीन आता ऑटोमेटेड ड्राइविंग टैस्ट सैंटर, नजदीक बस स्टैंड का सर्वर बंद होने के कारण आवेदकों के ड्राइविंग टैस्ट नहीं हो पाए, जिस कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

गत दोपहर को एकाएक सर्वर डाऊन होने से लाइसैंस संबंधी काम पूरी तरह से बंद हो कर रह गया। हालांकि पब्लिक सुबह से ही लाइनों में खड़ी होकर इंतजार कर रही थी, मगर सर्वर डाऊन होने से उनका काम नहीं हो पाया। लोग सर्वर के चालू होने का इंतजार करते रहे। मगर शाम तक सर्वल चालू  होने के कारण घंटों इतंजार के बाद दर्जनों आवेदक बिना लाइसैंस बनवाएं मायूस होकर बैरंग ही लौटने को मजबूर हुए।

लोगों का कहना था कि वह ऑनलाइन अप्वाइंटमैंट लेकर अपने सभी कामकाज छोड़ कर आज सैंटर में पहुंचे थे, लेकिन अब उनका लाइसैंस बनने का काम पूरा नहीं हो सका है, जिस कारण उन्हें दोबारा सैंटर में आना पड़ेगा। ए.आर.टी.ओ. विशाल गोयल ने कहा कि सर्वर की समस्या लोकल लेवल पर नहीं अपितु चंडीगढ़ से हुई है। उन्होंने कहा कि विभाग को सर्वर के बंद रहने संबंधी तुरंत अवगत करा दिया गया था। ए.आर.टी.ओ. ने कहा कि सर्वर की समस्या पंजाब भर के कार्यालयों में हुई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News