ड्राइविंग लाईसैंस बनाने वालों के लिए जरूरी खबर, नहीं तो करना पड़ेगा परेशानी का सामना
punjabkesari.in Tuesday, Dec 24, 2024 - 10:46 AM (IST)
जालंधर : पंजाब भर में ड्राइविंग लाइसैंस बनाने को लेकर कार्यरत ऑटोमेटेड ड्राइविंग टैस्ट सैंटर पूरी तरह से बंद रखे गए, जिस कारण केवल जालंधर में ही ऑनलाइन अप्वाइंटमैंट लेकर लाइसैंस बनवाने को लेकर सैंटर पर पहुंचे आवेदकों को काम बंद रहने के कारण भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
गत दन सैंटर के मेन गेट को आवेदकों के लिए पूरी तरह से बंद रखा और आर.टी.ओ. बलबीर राज सिंह के निर्देशों पर गेट पर एक नोटिस चस्पा दिया गया, जिसमें आवेदकों को सूचित किया गया कि पंजाब सरकार और माननीय पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के आदेशों अनुसार स्मार्ट चिप कंपनी का कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के उपरांत ट्रांसपोर्ट विभाग द्वारा नई कंपनी एम टेक को चार्ज सौंप दिया गया है। आर.टी.ओ. ने बताया कि कर्मचारियों की आई.डी. न बने होने के कारण लाइसैंस बनाने के काम को 24 दिसम्बर तक बंद रखा जाएगा।
उल्लेखनीय है कि पंजाब सरकार और स्मार्ट चिप कंपनी के मध्य हुआ एग्रीमेंट की समय अवधि पिछले समय के खत्म हो चुकी थी। परंतु स्मार्ट चिप ने कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद माननीय हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी और विगत वीरवार को हाई कोर्ट ने एक आदेश जारी करते हुए स्मार्ट चिप कंपनी के एग्रीमैंट को रद्द करने और एम टैक को सारा कामकाज ट्रांसफर करने के लिए निर्देश जारी किए थे, जिसके उपरांत पंजाब सरकार ने तुरंत सारा काम एम टैक के हवाले कर दिया है।
वहीं नई कंपनी के हाथों काम आने के बाद स्मार्ट चिप कंपनी के अधीन वर्षों से काम कर रहे प्राइवेट कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। क्योंकि अभी कंपनी ने पहले से कार्यरत कर्मचारियों की आई.डी. शुरू नहीं की है। कोई भी सीनियर कर्मचारी यह बताने में असमर्थ है कि क्या नई कंपनी में उनकी जॉब जारी रहेगी या कंपनी नए लोगों का काम पर रखने को हायर करेगी।
अगर कंपनी नए लोगों का काम पर रखती है तो पिछले कई वर्षों से लाइसैंस के नाम पर कंपनी के कारिंदों व कर्मचारियों के बीच चल रहा नैक्सस खत्म हो जाएगा और आर.टी.ओ. में व्याप्त भ्रष्टाचार को भी नकेल कसी जा सकेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here