अमृतसर रेल हादसाः रेलवे पर उठ रहे सवालों का डी.आर.एम ने दिया जवाब

punjabkesari.in Sunday, Oct 21, 2018 - 06:05 PM (IST)

अमृतसरः शुक्रवार शाम को हुए भयानक रेल हादसे के बाद रेलवे और स्थानीय प्रशासन पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। इस संबंधी बातचीत करते हुए फिरोजपुर के डी.आर.एम विवेक कुमार ने कहा कि अंधेरा ज्यादा था और लोग ट्रैक पर खड़े थे। जब ड्राइवर को लोग ट्रैक पर खड़े दिखाई दिए तब उसने रेलगाड़ी की रफ्तार कम की थी और उस समय गाड़ी की रफ्तार करीब 92 किलोमीटर प्रति घंटा थी। गाड़ी की रफ्तार घटने के बाद रफ्तार 7-10 किलोमीटर प्रति घंटा हो गई थी लेकिन गार्ड ने कहा कि जब लोग पत्थरबाजी करने लगे तो उन्होंने सवारियों की सुरक्षा को देखते हुए गाड़ी को रोका नहीं और उसके बाद अमृतसर स्टेशन पर गाड़ी को रोका गया। गाड़ी को घटना स्थान पर रोकना ठीक नहीं था।

उन्होंने कहा कि इस संबंधी उन्हें कोई भी जानकारी नहीं थी कि ट्रैक पर लोग होंगे। दशहरे का प्रोग्राम रेलवे लाइन के बाहर हो रहा था, इसलिए इस स्थिति में रेलवे को कोई आज्ञा लेने की जरूरत नहीं थी। रेलवे अधिकारी ने कहा कि जो लोग इस हादसे में मारे गए उनके लिए रेलवे जिम्मेदार नहीं है। हादसा मिड सैक्शन में हुआ है और रेलवे का स्टाफ हर जगह पर नहीं रह सकता। उन्होंने कहा कि हमारा स्टाफ गेट या स्टेशन पर रहता है और अगर गेट पर कुछ होता है तो गेटमैन उस बारे जानकारी देता है। यह हादसा गेट से दूर हुआ और इस गेटमैन के क्षेत्र में नहीं हुआ। इस तरह की घटना आगे ना हो इसलिए लोगों को कोई भी समारोह रेलवे ट्रैक के पास नहीं करना चाहिए।

Mohit