सुबह-सुबह तरनतारन के इस गांव में गिरा ड्रोन, आर्मी ने की पूरे इलाके की घेराबंदी
punjabkesari.in Saturday, May 10, 2025 - 11:26 AM (IST)

तरनतारन (रमन): सुबह करीब चार बजे पाकिस्तान की ओर से भेजे गए विस्फोटकों से लदे ड्रोन ने सीमावर्ती जिला तरनतारन के गांव दुबली पर हमला किया। यहां के निवासियों ने अपनी आंखों से गांव के आसपास ड्रोन को चक्कर लगाते देखा है।
थोड़ी देर बाद ड्रोन खेतों में गिर गया और बहुत जोरदार धमाका सुनाई दिया। जमीन में लगभग 3 फीट गहरा और 6 फीट चौड़ा गड्ढा पड़ गया। इसके बाद ग्रामीणों ने कहा कि वह पाकिस्तान की नापाक हरकतों से डरने वाले नहीं हैं। गांव वाले एकत्र हुए और पुलिस व सेना को सूचना दी। सेना ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here