एक बार फिर भारतीय सीमा में घुसा पाकिस्तानी ड्रोन, BSF ने  फायरिंग कर गिराया

punjabkesari.in Friday, Oct 14, 2022 - 12:59 PM (IST)

अमृतसर (नीरज): .यहां के बैनी गिल गांव के इलाके में बी.एस.एफ. ने आज सुबह एक घुसपैठ कर रहे पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया है।  सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने बताया कि सुबह पाकिस्तान से आने वाले ड्रोन की आवाज सुनी तो जवान सर्तक हो गए तथा उन्होने ड्रोन पर फायरिंग की। जिससे ड्रोन को जवानों ने गिरा दिया। इसके बाद पूरे इलाके में अन्य सुरक्षा एजैसंयों को साथ लेकर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जब्त किया गया ड्रोन एक मिनी ड्रोन है। 

बता दें कि इससे पहले जवानों ने गुरदासपुर सैक्टर मे ड्रोन को फायरिंग कर मार गिराया। ड्रोन आज प्रात:लगभग 4-30 बजे भारतीय सीमा मे प्रवेश किया।सीमा सुरक्षा बल के गुरदासपुर सैक्टर के डी.आई.जी.प्रभाकर जोशी ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल की 73 बटालियन के जवानों ने आज सुबह करीब 4-30 बजे भारतीय बी.ओ.पी.शाहपुर के पास पाकिस्तान से आने वाले ड्रोन की आवाज सुनी तो जवान सर्तक हो गए तथा उन्होने ड्रोन पर फायरिंग की। जिससे ड्रोन को जवानों ने गिरा लिया,जो भारतीय सीमा मे कंडियाली तार के पास गिरा। 

Content Writer

Vatika